Site icon Hindi Dynamite News

महाराजगंज: चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

आगामी चैत्र नवरात्रि को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लेहड़ा मंदिर का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराजगंज: चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर, डीएम ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महाराजगंज: चैत्र नवरात्रि पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी सिलसिले में सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बृजमनगंज क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध आद्रवन लेहड़ा माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए तथा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मोबाइल शौचालय व स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर मार्ग से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। इसके अलावा डीएम व एसपी ने मंदिर समिति के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

दोनों अधिकारियों ने रूट प्लान व सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चले।

Exit mobile version