आजमगढ़ः देश को जब से लॉकडाउन किया गया है तब से कई गरीब और दिहाड़ी मजदूर अपने घरों से दूर किसी और राज्य में फंसे हुए हैं। ऐसे में सरकार उन्हें वापस लाने की कई कोशिशें कर रही है।
यह भी पढ़ेंः देखिये, लॉकडाउन पर एक महीने बाद क्या कह रहे हैं आज़मगढ़ के लोग, किस तरह की है परेशानी
इस बीच आजमगढ़ के भी कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए सरकार कई कोशिश कर रही है। हाल ही में आजमगढ़ के डीएम से जब इस बारे में जानकारी ली गई।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर स्थिति चिंताजनक, लगातार बढ़ रही संख्या
आजमगढ़ के डीएम का इस बारे में कहना है कि बहुत से लोगों के परिजन विभिन्न राज्यों में हैं। उनके लाने के संबन्ध में राज्य सरकार प्रयास कर रही है इसलिए आप जहां हैं वही रहे और परेशान ना हो।

