Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर से बड़ी खबर.. डीएम ने 49 निष्क्रिय आशाओं को निकाला, पूरी लिस्ट सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर

बलरामपुर के जिलाधिकारी जनहित में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई फैसले ले रहे हैं। अब से कुछ देर पहले उन्होंने 49 निष्क्रिय आशाओं को हटाने का निर्णय लिया है। इस खबर के डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रकाशित होने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर से बड़ी खबर.. डीएम ने 49 निष्क्रिय आशाओं को निकाला, पूरी लिस्ट सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर

बलरामपुर: डीएम ने एख बड़ा फैसला लिया है। अब से कुछ देर पहले उन्होंने एक झटके में 49 निष्क्रिय आशाओं को हटाने का निर्णय लिया है। यह पूरी लिस्ट हम आपको डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़वा रहे हैं।

लापरवाही करने पर बलरामपुर सदर विकास खंड से 12, तुलसीपुर से 9, श्रीदतगंज से 7, गैंडास बुजुर्ग से 11, गैंसड़ी से 6 व शिवपुरा से 3 आशाओं को निकालने का पैसला हुआ है।       

 

डीएम के इस कदम में बाद जिले बर में लापरवाह कर्मचारियों की सांसें अटक गयी हैं। 

Exit mobile version