महराजगंज: जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार ने की सिसवा चीनी मिल में पूजा अर्चना, मिल पेराई सत्र का किया उद्घाटन

आज जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और एसपी ने सिसवा पेराई सत्र को चालू कराने के लिए मिल परिसर में पूजा अर्चना की। जिलाधिकारी ने हवन पूजा करके उद्घाटन किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2019, 4:16 PM IST

महराजगंजः आज जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार और एसपी ने सिसवा चीनी मिल में पहुंच कर मिल पेराई सत्र को चालू कराने के लिए मिल परिसर में पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज में यात्रियों से भरी बस पलटी, मचा हाहाकार 

उद्घाटन करने पहुंचे जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार

 यह भी पढ़ेंः महराजगंज में फिर दिखा रफ्तार का कहर, मौत के आगोश में मासूम 

डीएम नगर में स्थित इण्डियन पोटाश लिमिटेड शुगर मिल पर पहुंच कर हवन पूजन कर चीनी मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन किया गया। साथ ही उन्होनें गन्ना लेकर आने वाले किसानों को शॉल और नगद  इनाम देकर सम्मानित भी किया।

पूजा करते हुए जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार

यह भी पढ़ें: युवती पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
 

हवन के दौरान मिलकर यूनिट हेड, विभागाध्यक्ष (यान्त्रिक) भी मौजूद रहे। डीएम ने उम्मीद जताई इस बार भी मिल पेराई के नए आयाम स्थापित करेगा।

Published : 
  • 27 November 2019, 4:16 PM IST