Site icon Hindi Dynamite News

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में भी हुए शामिल

पंजाबी गायक दिलजीत सिंह दोसांझ बाबा महाकाल की भस्म की आरती में शामिल हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में भी हुए शामिल

उज्जैन: पंजाबी गायक दिलजीत सिंह दोसांझ ने मंगलवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रतिदिन सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी और बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। बता दें कि दिलजीत अपने म्यूजिकल कंसर्ट के लिए इंदौर आए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर की जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती गौरी जोशी ने बताया कि दिलजीत सिंह दोसांझ पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है। आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती की और उसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर भगवान का पूजन दर्शन भी किया।

इस दौरान महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित राम गुरु व राघव पुजारी ने यह पूजन संपन्न कराया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ द्वारा दिलजीत दोसांझ का सम्मान किया गया।

सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभा चुके है दिलजीत सिंह 

दिलजीत सिंह दोसांझ पंजाबी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एवं गायक है। उन्होंने बहुचर्चित हिंदी फिल्म उड़ता पंजाब, सूरमा एवं ब्लॉकबस्टर पंजाबी फिल्म जट्ट एंड जूलिएट, पंजाब 1984, सरदार जी, सुपर सिंह, अंबरसरीया जैसी सुपरहिट फिल्मों में भूमिका निभायी। दिलजीत ने 2020 में बिलबोर्ड द्वारा सोशल 50 चार्ट में प्रवेश किया।

Exit mobile version