Site icon Hindi Dynamite News

इंटरलॉकिंग सड़क पर गड्ढा खोदना युवक को पड़ा भारी, जानिये श्यामदेउरवा का पूरा मामला

महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर जरलहिया में ग्राम सभा निधि से एक इंटरलॉकिंग की सड़क में गड्ढा खोदना युवक को भारी पड़ गया। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
इंटरलॉकिंग सड़क पर गड्ढा खोदना युवक को पड़ा भारी, जानिये श्यामदेउरवा का पूरा मामला

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर जरलहिया में ग्राम सभा निधि से एक इंटरलॉकिंग सड़क बनी हुई थी। जिसके बीचों-बीच उसी गाँव के निवासी शिवम यादव पुत्र भागीरथी यादव नामक युवक ने गड्ढा खोद दिया। गड्ढा खोदना उसे इतना भारी भारी पड़ा कि ग्राम पंचायत के सचिव ने उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लक्ष्मीपुर जरलहिया में ग्रामसभा निधि से बनी हुई इंटरलॉकिंग सड़क को उसी गाँव के निवासी शिवम यादव नामक ने गड्ढा खोद कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने उसे मना किया तो वह उनसे उलझ गया। इस बात की जानकारी जब ग्राम पंचायत सचिव को लगी तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने गड्ढे को भरने की बात कही।

युवक ने उनकी भी न सुनी और उनसे भी उलझ गया। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव ने स्थानीय थाने में फोन करके इसकी बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर खोदे गए गड्ढे को भरवाया।

ग्राम पंचायत सचिव की तहरीर पर श्यामदेउरवा पुलिस ने सरकारी संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत शिवम यादव पुत्र भागीरथी यादव पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम पंचायत सचिव सुधीर कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि युवक को गड्ढा खोदने से रोका गया था लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रहा था। जिसके कारण उसके खिलाफ श्यामदेउरवा थाना में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

Exit mobile version