Fatehpur News: अंबेडकर जयंती पर ठेका बंदी के बाद भी खुलेआम बिक रही शराब, वीडियो वायरल

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर घोषित ठेका बंदी के बावजूद फतेहपुर जिले में शराब का अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 6:12 PM IST

फतेहपुर: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर घोषित ठेका बंदी के बावजूद फतेहपुर जिले के चितीसापुर गांव में देसी शराब का अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले इस गांव में ठेके का सेल्समैन शटर उठाकर ग्राहकों को शराब बेचता हुआ कैमरे में कैद हो गया। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, ठेके पर शराब न सिर्फ बंदी के दिन बेची जा रही थी, बल्कि सरकारी रेट से अधिक कीमत भी वसूली जा रही थी। यह घटना आबकारी विभाग की कार्यशैली और लापरवाही पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है।

आबकारी विभाग की नाकामी के चलते बंदी के दिन भी शराब बिक्री रोकने में प्रशासन विफल रहा। अंबेडकर जयंती जैसे महत्वपूर्ण दिन पर कानून का उल्लंघन लोगों की आस्था और संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रति गंभीर अपमान के रूप में देखा जा रहा है।

मामले की प्रशासनिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Published : 
  • 14 April 2025, 6:12 PM IST