Site icon Hindi Dynamite News

देवरिया: डीएम ने झूठे ग्राम प्रधान को किया बर्खास्त, जानिये हैरान करने वाली काली करतूत

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के जिलाधिकारी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ग्राम प्रधान बर्खास्त कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
देवरिया: डीएम ने झूठे ग्राम प्रधान को किया बर्खास्त, जानिये हैरान करने वाली काली करतूत

देवरिया: जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह ने जनपद के ब्लॉक भाटपाररानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरमखोर करन के ग्राम प्रधान के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव के दौरान कई तथ्यों को छुपाने और गलत जानकारी देने के आधार पर ग्राम प्रधान को बर्खास्त कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: भ्रष्टाचार को लेकर डीएम ने की सख्त कार्यवाई, उठाया ये कदम 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्राम पंचायत धरमखोर करन के ग्राम प्रधान अजय प्रताप यादव ने अपना नाम बदलकर वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में जय प्रकाश यादव नाम से चुनाव में भाग लिया था। 

वास्तविक नाम (अजय प्रताप यादव) छिपाकर जय प्रकाश यादव नाम से नामांकन करने वाले ग्राम प्रधान ने अपने विरुद्ध प्रचलित गैंगस्टर एक्ट अभियोग, अन्य अपराधिक अभियोगों की भी जानकारी नहीं दी। जय प्रताप यादव ने नामांकन के दौरान खुद को दोषमुक्त घोषित किया था।

यह भी पढ़ें: दबंगों के सामने जनप्रतिनिधि भी लाचार, जानिये अवैध कब्जे का ये हैरान करने वाला मामला 

जिलाधिकारी ने प्रधान पद के शक्तियों के प्रयोग एवं कृत्यों के निष्पादन का कार्य ग्राम पंचायत की निर्वाचित तीन सदस्यों की समिति का गठन किया है, जिसमें ग्राम पंचायत धरमखोर करन के सदस्य सुभर सिंह, डेजी व नरेश साहनी भी शामिल हैं।

Exit mobile version