Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update: कोहरे की आगोश में दिल्ली-NCR, Visibility Zero, जानिये कितनी ट्रेनें हुई लेट

दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन के बीच शुक्रवार को भी घना कोहरे छाया हुआ है। इससे पहले गुरुवार को कोहरे की मोटी परत देखी गई थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Weather Update: कोहरे की आगोश में दिल्ली-NCR, Visibility Zero, जानिये कितनी ट्रेनें हुई लेट

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में ठिठुरन के बीच शुक्रवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे की मोटी चादर के कारण दृश्यता बहुत कम रही। सबसे ज्यादा परेशानी हाईवे पर चलने वाले वाहनों को हुई। वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। उधर
 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ट्रेन और उड़ान पर भी कोहरे का बड़ा असर पड़ा है। कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें लेट हो गयी जिसके चलते कड़ाके की ठंड में यात्रियों दिक्कते झेलनी पड़ी। 

दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिन से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। पुराना कोहरा होने की वजह से सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 

वहीं, अगर बात प्रदूषण की करें तो दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार का दिन लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा था। गुरुवार को एनसीआर में 900 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया था। आइए आपको आज का भी हाल बताते हैं कि कहां कितना एक्यूआई दर्ज किया गया है।

एनसीआर में फिर ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू

एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सीपीसीबी के अनुसार प्रदूषण का स्तर अभी घटने की संभावना नहीं है।

इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने आपात बैठक कर एनसीआर में ग्रेप तीन लागू कर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में छह दिन में दूसरी बार ग्रेप-तीन के प्रतिबंध लगाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इस साल पहले तीन जनवरी को ग्रेप तीन के प्रतिबंध लगे थे लेकिन बाद में प्रदूषण का स्तर कम होने पर पांच जनवरी को हटा लिए गए थे। लेकिन बृहस्पतिवार को एयर इंडेक्स एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में 300 से अधिक पहुंचने के कारण ग्रेप तीन के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को रहेगी छूट 

ग्रेप तीन के प्रतिबंधों के तहत एनसीआर में विध्वंस और ऐसे सभी निर्माण कार्य पर सीएक्यूएम ने प्रतिबंध लगा दिया है जिनसे धूल उड़ने पर प्रदूषण फैलता है। यानी अधिक प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण और विध्वंस कार्य बंद रहेंगे। अस्पताल, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा इत्यादि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को छूट रहेगी।निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी स्टोन क्रसर मशीनों के संचालन, खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक रहेगी।

 

Exit mobile version