Site icon Hindi Dynamite News

UP Police: दिल्ली पुलिस ने की यूपी पुलिस की जमकर सराहना, उत्तर प्रदेश से आया ये जवाब

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की खूब तारीफ की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Police: दिल्ली पुलिस ने की यूपी पुलिस की जमकर सराहना, उत्तर प्रदेश से आया ये जवाब

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हो गई। इस खास मौके पर देश-विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने और कई दिग्गज ऐतिहासक क्षणों का गवाह बनने के लिये निमंत्रण पर अयोध्या में मौजूद रहे।

श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। अयोध्या को अभेद किले में तब्दील किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अयोध्या को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सराहना की, जिस पर यूपी पुलिस ने दिल्ली पुलिस का आभार भी जताया।

दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर श्री रामलला की तस्वीर को साझा कर लिखा- “अयोध्या जी में श्री रामजन्म भूमि मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण के लिए आए गणमान्य व्यक्तियों एवं श्रद्धालुओं हेतु अभेद सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था व सफल आयोजन करने के लिए @Uppolice की हम सराहना करते हैं।“

दिल्ली पुलिस की इस सराहना पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जवाब में लिखा “सराहना के लिए आभार।”

Exit mobile version