Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Police: मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने वाला और 22 साल से फरार सिमी सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 22 साल से फरार चल रहे प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य हनीफ शेख को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। उसके ऊपर साल 2001 में राजद्रोह का आरोप लगाया गया था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Police: मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बनाने वाला और 22 साल से फरार सिमी सदस्य गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, पुलिस ने प्रतिबंधित सिमी (SIMI) संगठन के सदस्य मोहम्मद हनीफ शेख को 22 साल बाद गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: SIMI को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पांच साल के लिए बढ़ाया प्रतिबंध 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपी के खिलाफ 2001 में गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम (यूएपीए) और देश द्रोह का केस दर्ज हुआ था। इसके साथ ही राजद्रोह मामले में कोर्ट ने हनीफ को भगोड़ा भी घोषित कर दिया। वह 22 साल से फरार चल रहा था।

पुलिस के अनुसार हनीफ शेख इस्लामिक मूवमेंट पत्रिका के उर्दू संस्करण का संपादक था। उसने पिछले 25 सालों में कई मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाया है।

स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कुछ दिनों पहले सूचना मिली थी कि हनीफ शेख उर्फ हनीफ हुंडई ने अपनी पहचान बदल दी है। वह अब मोहम्मद के रूप में जाना जाता है। गुप्त सूचना में कहा गया कि हनीफ अब महाराष्ट्र के भुसावल में एक  नगरपालिका के उर्दू स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्य कर रहा है। इसके बाद एक टीम को वहां तैनात कर आशा टावर, खड़का रोड, भुसावल महाराष्ट्र के पास जाल बिछाकर उसे फंसाया गया ।

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर विकास दूबे के करीब पहुंची पुलिस, हत्याकांड में प्रयुक्त दो पिस्टल बरामद, ADG ने प्रेस से कही ये बातें 

पुलिस की टीम ने 22 फरवरी की दोपहर मोहम्मदीन नगर से खड़का रोड की ओर आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हनीफ शेख के रूप में की। इसके बाद टीम ने आरोपी को घेर लिया, आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन टीम उसे पकड़ने में सफल रही। मामले में कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

बता दें पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने हनीफ की तलाश में देश के कई हिस्सों खासतौर से दिल्ली-NCR, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में ऑपरेशन चलाए। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान टीम लगातार विभिन्न राज्यों में बड़े पैमाने पर यात्रा की और मोस्ट वांटेड हनीफ शेख के ठिकानों की पहचान करने की कोशिश की।
 

Exit mobile version