Delhi NCR Weather: बारिश ने बढ़ाई आंदोलनकारी किसानों की मुसीबत, शीत लहर का अलर्ट जारी

पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बेहद बिगड़ा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश मंगलवार की सुबह भी जारी है। बारिश का असर आंदोलन कर रहे किसानों पर भी पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2021, 12:55 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में बीते रविवार से रुक-रुककर हो रही बारिश मंगलवार को भी जारी है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसका असर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों पर भी पड़ा है। दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों की तादाद में प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए इंतजाम भी नाकाफी जैसे साबित हो रहे हैं।  मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से दिल्ली में शीतलहर का दूसरा दौर शुरू हो सकता है।

बारिश नें बढ़ी किसानों की परेशानी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सर्द मौसम जारी रहने के साथ-साथ न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग ने कहा कि शाम ढलते-ढलते तापमान और गिर सकता है। अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली में 6 जनवरी की दोपहर से मौसम साफ होने की उम्मीद है लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी।

Published : 
  • 5 January 2021, 12:55 PM IST