नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो की अजब-गजब वीडियो देखने को मिलती है, जो लोगों को हैरान करके रख देती है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में नृत्य प्रदर्शन के बाद अब अल्कोहल का सेवन करते हुए लोग नज़र आ रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मेट्रो के अंदर अल्कोहल और अंडे का सेवन कर रहा है। यह वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर शेयर हो चुका है जिसमें लोग तीखी प्रतिक्रिया कर रहे हैं और DMRC यानी दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन से सवाल कर रहे हैं।
वीडियो में साफ नज़र आ रहा है कि एक शख्स मेट्रो के अंदर सीट पर बैठकर कांच के गिलास से शराब पी रहा है। इसके अलावा वह अपने बैग में अंडे भी लेकर आया था, जिसे वह शराब पीते-पीते छिल रहा था और अंडा छिलने के बाद दोनों का सेवन के साथ कर रहा था। इस शख्स की हरकत को सामने बैठ एक व्यक्ति ने अपने फोन में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर किया।
Delhi Metro में शराब और अंडे खाते हुए नजर आया युवक#delhimetro #viralvideo #liquor #drinkingalcohol #delhinews pic.twitter.com/J0ovVypnKd
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) April 7, 2025
हालांकि सवाल यहां उठता है कि यह वीडियो कब का है और किस मेट्रो लाइन का है ? जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। वहीं, इस वीडियो पर DMRC की ओर से भी कोई बयान सामने नहीं आया है। DMRC के नियम अनुसार, मेट्रो के अंदर कुछ भी खाना-पानी मना है, जिसका यह शख्स विरोध कर रहा है।
इंडिया के नियमों के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना बैन है। व्यूअर्स इस बात से हैरान है कि मेट्रो के अंदर शराब की बोतल ले जाना मना है और यह शख्स कैसे सीआईएसएफ की जांच के दौरान शराब अंदर ले गया। ऐसे ही कई सवाल व्यूअर्स के मन में आ रहे हैं, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है।

