Delhi Fire: शाहीन बाग में जूतों के शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार सुबह भयंकर आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 March 2025, 1:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में शनिवार को एक जूते के शो रूम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की एक के बाद एक 11 गाड़ियां मौके पहुंचकर आग बुझाने पहुंची। आग लगने से लाखों का माल खाक हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निशमन के अधिकारी ने  बताया कि दमकल की 11 गाड़ियों को मौके पर तुरंत भेजा गया और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग किन कारणों से लगी है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई जिससे आग बुझाने के अभियान के दौरान इलाके में यातायात बाधित हो गया। 

बताया जा रहा है कि आग बाटा शोरूम में लगी है और यह शोरूम शाहीनबाग के ही रहने वाले असलम का है। जिस इमारत में शोरूम स्थित है वह दो मंजिला इमारत है। इसके बेसमेंट, भूतल (ग्राउंड फ्लोर) और पहली मंजिल पर शोरूम बना था।

फायर विभाग की अब इस बात की जांच कर रहा है कि आग कैसे लगी है।

Published : 
  • 22 March 2025, 1:44 PM IST