Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election: प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किले, ‘जूता विवाद’ पर हुआ ये Action

चुनाव आयोग ने दिल्ली के भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने पर एक्शन लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election: प्रवेश वर्मा की बढ़ी मुश्किले, ‘जूता विवाद’ पर हुआ ये Action

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली के भाजपा नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश दे दिया है। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में FIR दर्ज करने के लिए कहा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि बुधवार को नामांकन भरने से पहले उन्होंने महिलाओं को अपने हाथों से जूते बांटे थे, साथ ही उन्हें पहनाए भी थे। जिसके बाद इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी उन पभड़क गई थी और उसने चुनाव आयोग से वर्मा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की थी। AAP इससे पहले भी प्रवेश वर्मा पर पैसे, चादर, चश्मे बांटने और रोजगार मेला लगाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत कर चुकी है।

इससे पहले पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विंडसर प्लेस स्थित अपने आवास से जामनगर हाउस तक पैदल मार्च निकालने से पहले अपनी पत्नी के साथ चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना की।

 

Exit mobile version