Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी जारी, बेरोजगार को हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस एक के बाद एक बड़े वादे कर रही है। इसी क्रम में कांग्रेस ने अपनी तीसरी गांरटी में युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगारो के लिए बड़ी घोषणा की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की तीसरी गारंटी जारी, बेरोजगार को हर महीने मिलेंगे इतने रुपये

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस ने रविवार (12 जनवरी) को अपनी तीसरी गारंटी जारी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कांग्रेस ने आगामी चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक साढ़े आठ हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक मदद देने का एलान किया है। साथ ही युवाओं को रोजगार के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप दिए जाने की बात कही है। 

सचिन पायलट ने किया योजना का एलान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने इस योजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस योजना का नाम 'युवा उड़ान योजना' रहेगा। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी काजी निजामुद्दीन, एनएसयूआई अध्यक्ष वरुण चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

पायलट ने कहा, "पांच तारीख को दिल्ली में नई सरकार चुनी जाएगी। इसके लिए कांग्रेस भी पूरी शिद्दत से चुनाव लड़ रही है। पहले भी जब जब यहां कांग्रेस की सरकार रही, खूब विकास हुआ। पिछले कुछ सालों में यहां सिर्फ कीचड़ उछालने का काम हो रहा है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा के सातों सांसद लोगों के लिए कुछ नहीं कर पाए।"

इससे पहले, पार्टी ने पहली गारंटी में 'प्यारी दीदी योजना' के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये और दूसरी गारंटी के तहत दिल्ली के हर व्यक्ति को 25 लाख रुपये का बीमा देने का एलान किया था। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और भाजपा ने दिल्ली को ’भ्रष्टाचार और अपराध के गढ़ में बदल दिया है। हम यह चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं।

दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान 

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 पर कांग्रेस पार्टी आक्रामक रुख के साथ चुनाव लड़ रही है। प्रदेश की सभी सीटों पर एक चरण में पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे और आठ फरवरी को वोटों की गिनती होगी। इसी दिन चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

 

Exit mobile version