Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Assembly Polls: Arvind Kejriwal ने चला ‘Sanjeevini’ दाव, देखिये Delhi के बुजुर्गों की राय

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं पर किया बड़े ऐलान के बाद अब दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्कीम की घोषणा कर दी है। देखिये डाइनामाइट की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Assembly Polls: Arvind Kejriwal ने चला ‘Sanjeevini’ दाव, देखिये Delhi के बुजुर्गों की राय

नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव का स्टेज तैयार हो चुका हैं। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा लोकलुभावक वादों का दौर जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं पर किया बड़े ऐलान के बाद अब दिल्ली के बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्कीम की घोषणा कर दी है।

जिसके तहत अगर दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार दोबारा बनती है तो दिल्ली के सभी 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी इस पर पर जनता की क्या राय है, यह जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और लोगों से स्कीम के बारे में उनकी राय जानी दिल्ली की जनता का कहना था कि चुनावी मौसम में जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं पर जिस तरह से दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक चल रहा है सरकार को पहले उसे दुरुस्त करने की जरूरत है।

दिल्ली के रहने वाले राजश्री राज ने बताया लगातार एक के बाद एक घोषणा और फ्री की स्कीम से जनता का लाभ नही नुकसान है, सरकार को लोगों के रोजगार पर ध्यान देना चाहिए और मोहल्ला क्लिनिक में लोगों के इलाज के लिए डाक्टर तो है लेकिन दवाईयों का आभाव है जिसके चलते दवाई बाहर से लेने पड़ती हैं। 

संजीवनी पर जब हमने रतन राजौरा से सवाल किया तो उनका कहना था दिल्ली की जनता को आयुषमान योजना और दिल्ली की सरकारी स्वास्थय योजना दोनो का लाभ मिलना चाहिए, सरकारों की लड़ाई में नुकसान जनता का हो रहा हैं।

केजरीवाल ने आधा आबादी से लेकर बुजुर्गों और ऑटो ड्राइवर तक को साधने के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। AAP की बड़ी घोषणाओं ने बीजेपी के अभियान की शुरुआती धार कुंद कर दी है। बुधवार को आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में संजीवनी' स्कीम का ऐलान किया है। ये योजना केंद्र की आयुष्मान भारत से बिल्कुल अलग है।

दिल्ली में AAP सरकार है और रोचक यह है कि यहां केंद्र की आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं है। BJP आरोप लगाती है कि केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम को लागू नहीं होने दे रही है। ऐसे में AAP सरकार अब बीजेपी के दावों को काउंटर करने के लिए 'संजीवनी योजना' लेकर आई है। इस योजना को बड़ा गेमचेंजर भी माना जा रहा है। 

Exit mobile version