Delhi: कांग्रेस से दो बार MLA रहे आसिफ मोहम्मद खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, MCD कर्मियों को बनाया था मुर्गा

राजधानी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से दो बार विधायक रह चुके मोहम्‍मद आसिफ खान खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। दिल्ली पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। जानिये क्या हैं उन पर आरोप

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2021, 11:43 AM IST

नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर  दो बार विधायक चुने गये मोहम्‍मद आसिफ खान के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ा एक्शन लिया गया है। आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पूर्व विधायक ने शुक्रवार को गुंडागर्दी की थी। पूर्व विधायन ने दबंगई दिखाते हुए एमसीडी के चार लोगों को बंधक बनाते हुए जबरदस्ती ‘मुर्गा’ बनाया था। इस मामले में शिकायत के बाद मोहम्‍मद आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया गया। 

मोहम्‍मद आसिफ खान पर ओखला के शाहीन बाग इलाके में साउथ एमसीडी के कर्मचारियों को ‘मुर्गा’ बनाने और उनके साथ गाली गलौज करने के अलावा लात-घूसों और डंडे से बंधक लोगों की पिटाई करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि दिल्‍ली पुलिस ने कांग्रेस नेता द्वारा एमसीडी कर्मचारियों को बंधक बनाने, गाली देने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया था।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद दिल्‍ली पुलिस हरकत में आयी और शनिवार को पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Published : 
  • 27 November 2021, 11:43 AM IST

No related posts found.