Site icon Hindi Dynamite News

Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उनको तत्काल मेडिकल सुविधा उपल्ध कराई गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Harish Rawat: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। हरीश रावत शुक्रवार को बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। धरना स्थल पर ही उनकी तबीयत खराब हो गई और वे अचानक बेहोश हो गये। उन्हें तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई।

जानकारी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस हरीश रावत धरना प्रदर्शन स्‍थल पर अचानक बेहोश हो गए। उनके बेहोश होते ही सभी लोग घबरा गए। 

धरना स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हरीश रावत को वहां से उठाया और उन्हें एंबुलेंस में रखा गया। तत्काल मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई। 

बता दें कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और धांधील को लेकर उत्तराखंड में छात्रों का आक्रोश लगातार गहरा रहा है। देहरादून में गुरूवार को प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद मामला गरमाया हुआ है। देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में छात्र आंदोलन कर रहे हैं।

Exit mobile version