दिल्ली के प्रापर्टी डीलर की हत्या के बाद पत्नी-बच्चों के शव बरामद

प्रापर्टी डीलर मुनव्वर हसन की हत्या के बाद लापता पत्नी और दो बेटियों के शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किए।

Updated : 23 May 2017, 7:02 PM IST
google-preferred

मेरठ: पुलिस ने प्रापर्टी डीलर मुनव्वर हसन की एक महीने से ज्यादा समय से लापता पत्नी और दो बेटियों के क्षत-विक्षत शव आज मेरठ में दौराला गांव से बरामद किए। बताया जा रहा है कि उनके कारोबारी सहयोगी के इशारे पर हत्या की गयी थी। आरोपी साहिब खान उर्फ बंटी (27) ने हसन की पत्नी और चार बच्चों की हत्या कर दी। संपत्ति की लालच में बंटी ने हत्या को अंजाम दिया। बंटी को हत्या करने वाले तीन लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

हसन के दो बेटों के शव उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में बंटी के कार्यालय में गाड़ दिए गए थे। आरोपी के कबूलनामे के बाद शवों को खोदकर निकाला गया। दिल्ली पुलिस की एक टीम हसन की पत्नी और दो बेटियों के शव बरामद करने के लिए मेरठ पहुंची।

बीएसपी से चुनाव लड़ चुके हैं मुनव्वर हसन

यह सनसनीखेज घटना तब सामने आयी जब 45 वर्षीय हसन का गोलियों से छलनी शव 20 मई को बुराड़ी में उनके आवास पर मिला। बंटी ने पुलिस को उसकी मौत के बारे में सूचित किया था। हसन दुष्कर्म के मामले में इस साल 19 जनवरी से तिहाड़ जेल में था और 17 मई को अंतरिम जमानत पर बाहर निकला था। उसकी पत्नी सोनिया और चार बच्चे आकिब, शाकिब, आरजू और आरषी 18 अप्रैल से लापता थे।

Published : 
  • 23 May 2017, 7:02 PM IST

Related News

No related posts found.