Gorakhpur: खून से लथपथ मिला युवक का शव, सिर पर है गंभीर चोटें

यूपी के गोरखपुर में खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2024, 11:05 AM IST

गोरखपुर: जनपद के सहजनवा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव खून से लथपथ मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सहजनवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला सहजनवा थाना क्षेत्र स्थित पाली ब्लॉक के भिटहा में आज गुरुवार को सुबह 6 बजे खून से लथपथ शव मिलने का मामला सामने आया है। शव की पहचान सिहापर सहजनवा निवासी 27 वर्षीय उपेंद्र दुबे पुत्र कृष्ण प्रताप दुबे के रूप में हुई है। मृतक के शरीर पर कई गम्भीर चोटें हैं। 

एसओ सहजनवा का बयान
मौके पर एकत्रित लोग युवक की हत्या कर शव फेंकने की बात कर रहे हैं। मृतक नेवी ब्लू लोवर व सफेद छापदार टीशर्ट व हवाई चप्पल पहने हुए है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। एसओ सहजनवा विशाल उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। मृतक सिहापार निवासी उपेंद्र दुबे है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

Published : 
  • 14 November 2024, 11:05 AM IST