महराजगंज:आनंदनगर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास शुक्रवार को पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। गोरखपुर से गोंडा की तरफ एक मालगाड़ी आनंदनगर होते हुए गुजरी।
मालगाड़ी के गुजरने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति का शव क्षत–विक्षत रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। इसकी सूचना आसपास के लोगों ने जीआरपी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जीआरपी मुस्ताक अहमद ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

