Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra: बहू बनी जल्लाद, सास के साथ किया ऐसा कांड, सुनकर आप हो जाओगे हैरान

एक महिला ने अपनी सास के साथ बहुत गंदा काम किया। जिससे शहर में दहशत पैदा हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra: बहू बनी जल्लाद, सास के साथ किया ऐसा कांड, सुनकर आप हो जाओगे हैरान

महाराष्ट्र: जालना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घरेलू विवाद के बाद 22 वर्षीय महिला ने अपनी सास की हत्या कर दी और फिर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। जिसके बाद आरोपी महिला (प्रतीक्षा शिंगारे) मौके से फरार हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए परभणी से उसे गिरफ्तार कर लिया।

घरेलू विवाद के बाद लिया खौफनाक कदम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष नोपनी ने बताया कि आरोपी प्रतीक्षा शिंगारे की शादी छह महीने पहले आकाश शिंगारे से हुई थी। आकाश लातूर की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। शादी के बाद से ही वह अपनी सास सविता शिंगारे (45) के साथ जालना की प्रियदर्शनी कॉलोनी में एक किराए के मकान में रह रही थी।

कैसे किया सास का मर्डर

मंगलवार रात किसी बात को लेकर बहू और सास के बीच तीखी बहस हुई। जो जल्द ही हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर प्रतीक्षा ने पहले सविता शिंगारे का सिर दीवार से पटक दिया और फिर रसोई में रखे चाकू से उन पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शव ठिकाने लगाने में नाकाम रही, फिर हुई फरार

हत्या के बाद प्रतीक्षा ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। उसने मृतका के शरीर को एक बड़े बैग में भरने की कोशिश की, लेकिन भारी वजन के कारण वह इसे हिला नहीं पाई। इसके बाद बुधवार सुबह करीब 6 बजे वह घर छोड़कर फरार हो गई और परभणी जाने के लिए ट्रेन पकड़ ली।

घर मालिक ने खोला राज

बाद में मकान मालिक को घर के अंदर संदिग्ध बैग दिखाई दिया। जब उसने बैग खोला तो अंदर सविता शिंगारे का शव था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम ने जल्द ही आरोपी का पता लगा लिया और परभणी रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़िता की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई थी।

Exit mobile version