Site icon Hindi Dynamite News

रात भर फ्लैट में रहते थे 16 लड़के, 4 लड़किया, लागते थे चुना

हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रात भर फ्लैट में रहते थे 16 लड़के, 4 लड़किया, लागते थे चुना

गुरुग्राम: साइबर पुलिस ने सोहना (Sohna) में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ऑपरेशन एंडगेम (Operation Endgame) के तहत रात में छापेमारी कर कार्रवाई की। यह फर्जी कॉल सेंटर फ्लोरा एवेन्यू सोसायटी (Flora Avenue Society) के दो फ्लैट्स में चल रहा था। पुलिस ने मौके से चार महिलाओं समेत 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अंग्रेजी बोलते थे और तकनीकी सहायता देने के नाम पर दूसरे देश के नागरिकों से ठगी करते थे।
 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक साइबर क्राइम साउथ पुलिस स्टेशन की टीम ने रात में फ्लोरा एवेन्यू 33 सोसायटी के फ्लैट ए-20, 21 और 22 पर छापेमारी की और फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। जांच में सामने आया कि अहमदाबाद निवासी महेंद्र बजरंग सिंह (Mahendra Bajrang Singh) इस कॉल सेंटर का मैनेजर था। वह अपने साथियों और कुछ कर्मचारियों के साथ मई 2024 से फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 फोन, 16 लैपटाप और 50 हजार रुपये नकद बरामद किये। 

100 से 500 डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड लेते थे
आरोपी वेंडर के जरिये दूसरे देश के नागरिकों के कंप्यूटर में पाप-अप भेजते थे। इसी पॉप-अप में टोल फ्री नंबर होता था। टोल फ्री नंबर पर कॉल करने पर वीओआइपी ऐप के जरिये कॉल इनके कॉल सेंटर पर आती थी। ये खुद को नामी कंपनी का टेक्नीशियन बताकर समस्या दूर करने के लिए उनके सिस्टम में अल्ट्रा व्यूवर एप डाउनलोड करवा कर रिमोट एक्सेस प्राप्त कर लेते थे। फिर कस्टमर को बताते थे कि हैकर ने उनका कंप्यूटर हैक कर लिया है। इस समस्या को दूर करने के नाम पर 100 से 500 डॉलर तक के गिफ्ट कार्ड ले लेते थे। इसके बाद दूसरे देशों में बैठे अन्य साथियों से गिफ्ट कूपन को क्रिप्टोकरेंसी में ट्रांसफर करवा लेते थे।

ये लोग थे फ्लैट में 
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनके नाम महेंद्र बजरंग सिंह, आशीष ओझा, मिनलुन, विखोमबोउ चवांग, मिनबैते, अमोर अबोनमई, अथिहरी लोहड़ी, कांगपोकपी, विदानवांग, नामचुंबो, किफिने, अचेले, लुंगलेई, के. लालबिक्जुअली, श्रेया, मनीष, मोनू कुमार, रमेश गुरुंग, विनोद शर्मा और शिव बहादुर थापा हैं।

 

Exit mobile version