कोल्हुई (महराजगंज) सोशल मीडिया पर ऑनलाइन विज्ञापन डालकर कई राज्यों मे करोड़ों रुपये के फ्रॉड करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेम खेलाकर करोड़ों रुपये का साइबर फ्राड करने वाले गिरोह 14 लोग पकडे गए है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसमें अलग–अलग जगह के रहने वाले कुल 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 4 दर्जन से अधिक मोबाइल, 3 दर्जन सिम, लैपटॉप, पैनकार्ड, चेकबुक, श्रम कार्ड, ATM कार्ड पासबुक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा ये लोग ऑनलाइन गेम ऐप के माध्यम से लोगों को हार-जीत का गेम खेलाते थे। जब व्यक्ति आदत लग जाती थी तब लाखों रुपये की ठगी करते थे।
कोल्हुई पुलिस को इसकी भनक लगते ही थाना क्षेत्र के एक मकान पर दबिश देकर मौके से कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से तमाम दस्तावेज बरामद हुए है पुलिस मामले मे मुक़दमा दर्ज कर जेल दिया।
जानिए पकड़े गए साइबर अपराधियों का बारे में
1. अंकित चौधरी पुत्र कमलेश चौधरी निवासी थाना कोल्हुई, महराजगंज
2.दिलीप पुत्र अर्जुन थाना परसामलिक, महराजगंज
3. रोशन कुमार निवासी बिहार
4. लकी गुप्ता निवासी गाजीपुर
5. अमन राजभर निवासी मऊ
6. शहाबुद्दीन निवासी मोतिहारी, बिहार
7. रितिक सिंह निवासी मोतिहारी, बिहार
8. आयुष कुमार लखनऊ
9. निखिल कुमार निवासी छत्तीसगढ़
10. संजय कुमार निवासी बिहार
11. अभिषेक शर्मा निवासी फरेंदा, महराजगंज
12. प्रकाश बघेल निवासी जिला दुर्ग
13. राहुल चौधरी निवासी
बलिया
14. शुभम गुप्ता निवासी गाजीपुर
दर्ज हुआ मुकदमा
अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 142/2024 भा0द0वि0 34, 419, 420, 467, 468, 471 व 66 सी 66 डी आईटी Act के तहत दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रहीं है।

