Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: गोरखपुर में नशे की गिरफ्त में युवा, जानिए पूरा अपडेट

यूपी के गोरखपुर में युवा नशे के आगोश में हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: गोरखपुर में नशे की गिरफ्त में युवा, जानिए पूरा अपडेट

गोरखपुर: जनपद के खजनी में नशे का कारोबार चरम पर है जिससे इलाके के युवा नशे के आगोश में जा रहे हैं। युवा अपने अनमोल जीवन को गांजे की कश में धुआं बनाकर उड़ा रहे हैं। खजनी थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों में प्रतिबंधित होने के बाद भी मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। सब कुछ जानने के बावजूद स्थानीय पुलिस एवं नारकोटिक्स डिपार्टमेंट खामोश हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला खजनी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का है।

जानकारी के अनुसार गांजे का कारोबार क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा है। इलाके की कई दुकानों और मकानों के पीछे नशे का कारोबार चल रहा है।जिसके कारण कई युवा नशे के आदी हो गए हैं। उनके बसे बसाए घर बरबाद होने के कगार पर हैं। 

जानकारी के अनुसार गांजे की लत के शिकार गरीब ही नहीं बल्कि ऊंची सोसाइटी के युवा भी शामिल हैं। हालांकि मादक पदार्थों की बिक्री पर अकुंश लगाने की जिम्मेदारी नारकोटिक्स विभाग की होती है। लेकिन विभाग छोटे कस्बों में पहुंच नहीं पाती जिससे नशे के कारोबारी निर्भय होकर अपनी जड़ें जमाते हैं। 

गांजा की पुड़िया कुछ खास गली और खाली मकान के पीछे खुलेआम में बेची जा रही है। जिससे नशे के आदी जरायम की दुनिया में कदम बढ़ाने से भी नहीं चूकते हैं।

कटघर बिगही मार्ग स्थित मझगांवा के समीप खाली मकान में गांजा बिक्रेताओं ने अपना अड्डा बना लिया है।

उक्त मामले पर सीओ ख़जनी ने बताया कि अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। मौके पर जाकर तहकीकात की जाएगी और जल्द ही एक्शन लिया जाएगा। 

स्थानीय लोगों ने कहा कि नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां रोज विवाद होता रहृता है और पुलिस निष्क्रिय बैठी है। 

Exit mobile version