Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: गोरखपुर के खजनी में झपटमारों का आतंक, जानिये हैरान करने वाला ये मामला

यूपी के खजनी में चोरो और झपटमारों आतंक छाया है, जिससे इलाके में दहशत व्याप्त है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: गोरखपुर के खजनी में झपटमारों का आतंक, जानिये हैरान करने वाला ये मामला

खजनी: जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के कटघर चौराहे के पास शुक्रवार को झपटमारों ने बाइक सवार एक दंपति से बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस दौरान बाइक पर बैठी महिला नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वाकया खजनी थाना क्षेत्र के कटघर चौराहे के पास हुई। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम जयपाल पार निवासी लवकुश शर्मा के दामाद और उनकी पत्नी गोरखपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उनका बैग छीन कर फरार हो गए।

इस दौरान बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि पीछे से कोई वाहन नहीं आ रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना तुरंत खजनी थाने को दी। 

पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके बैग में 1500 नगद और मोबाइल था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में चोरी- छिनैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।हाल ही में खजनी डोमरैला मार्ग और आशापार सेमरडाडी मार्ग पर मोबाइल छीनने सहित अन्य घटनाएं भी सामने आई थी। परिजनों ने बताया कि पुलिस को इस बाबत सूचित कराया गया है।

लोगों में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग पुलिस की निष्क्रियता से काफी नाराज हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए और बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे गश्त बढ़ाएं और बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन लें ताकि लोग सुरक्षित महसूस कर सकें।

घटना के बाबत एसओ ख़जनी सदानन्द सिन्हा ने बताया कि आज शनिवार को 2 बजे तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version