Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: मां का शव ठेले पर ले जाने से मानवता हुई शर्मसार, स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मां का शव ठेले पर ले जाने से जुड़े मामले के संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी, फार्मासिस्ट और एक वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: मां का शव ठेले पर ले जाने से मानवता हुई शर्मसार, स्वास्थ्य विभाग ने लिया बड़ा एक्शन, जानिए पूरा मामला

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मां का शव ठेले पर ले जाने से जुड़े मामले के संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी, फार्मासिस्ट और एक वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: युवक का शव मिलने से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

बिलसंडा सीएचसी में फरियाद के बाद भी विभाग से शव वाहन ना उपलब्ध होने पर बेटे को अपनी मां का शव ठेले पर ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ विभाग के महानिदेशक के निर्देश पर सीएमओ ने यह कार्रवाई की।

अब डॉ. चंद्र कुमार को सीएचसी बिलसंडा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद सोमवार देर रात उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनीष राज शर्मा और फार्मासिस्ट ए.एन. अंसारी को हटा दिया और वार्ड बॉय एन.के. पांडे को निलबिंत कर दिया।

सीएमओ के अनुसार, 26 जनवरी की रात बिलसंडा क्षेत्र के गौहनिया गांव में रहने वाली 92 वर्षीय देवकी देवी की झोपड़ी में अलाव की चिंगारी पहुंचने से आग लग गई, जिसमें बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, गर्भवती महिला की मौत, दो अस्पताल में भर्ती

उन्होंने बताया कि मृतका के बेटे विजयपाल ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। 27 जनवरी को कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए पुलिस शव को सीएचसी बिलसंडा लेकर पहुंची, जहां कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया था।

Exit mobile version