Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: तिलक समारोह में जमकर हुई हर्ष फाइरिंग और कोविड नियमों का उलंघन, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के फतेहुर में एक तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग और कोविड के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: तिलक समारोह में जमकर हुई हर्ष फाइरिंग और कोविड नियमों का उलंघन, वीडियो वायरल

फतेहपुरः जिले में तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग और कोविड नियमों के उलंघन का दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक डीजे फ्लोर पर डांस के दौरान लाइसेंसी राइफल से हर्ष फायरिंग कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर कोविड19 के नियमों को ताख पर रखते हुए डांस प्रोग्राम करवाया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने देर रात आयोजित डांस प्रोग्राम को तो बंद करवा दिया है, लेकिन हर्ष फायरिंग करने वाले सख्स के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्यवाही में जुट गई है। ये पूरा मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के बरैयपुर गांव का है। 

इतना सिरियल मामला होने के कारण और वीडियो वायरल होने के बाद अभी तक आयोजक और हर्ष फायरिंग करने वाले सख्स के खिलाफ पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। वही इस मामले में सीओ ने बताया है की खखरेरू थाना क्षेत्र का दो अलग अलग वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 
 

Exit mobile version