Bhilwara News : कांग्रेस के पूर्व विधायक की आत्महत्या पर उठे सवाल, बेटी ने दादा पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के भीलवाड़ा में सोमवार को पूर्व विधायक की बेटी ने अपने दादा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 May 2024, 10:02 AM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान में माण्डलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की एक माह पूर्व हुई संदिग्ध मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया जब विवेक धाकड़ की बेटी ने अपने दादा पूर्व ज़िला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ पर मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया। इसका  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो के आधार पर भीलवाड़ा शहर की सुभाषनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 4 अप्रैल को भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में अपने निवास पर फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। विवेक धाकड़ की मौत के कारणों की सुभाष नगर थाना पुलिस जांच कर रही है। 

विवेक धाकड़ की पत्नी और बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें विवेक धाकड़ की बेटी अपने दादा पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ पर मारपीट कर घर से बाहर निकलने का आरोप लगा रही है। 

वायरल वीडियो में विवेक धाकड़ की बेटी अवनी रोते हुए अपने पिता की मौत के मामले में कहा की मेरा नाम अवनी धाकड़ है और मेरे पिताजी का नाम स्वर्गीय विवेक धाकड़ है । मेरे पिताजी कांग्रेस के एक्स एमएलए रह चुके हैं। अभी थोड़े समय पूर्व उनकी संध्यासपद मृत्यु हो चुकी थी इसकी निष्पक्ष जांच के लिए मेरी मम्मी ने मेरे दादाजी कन्हैयालाल धाकड़ को कहा। इस बात को लेकर मेरे दादाजी पूर्व जिला प्रमुख कन्हैयालाल धाकड़ व मेरी बुवाओं ने मेरी मम्मी और मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। हमारी कोई भी मदद नहीं कर रहा है । जो भी मेरे पापा को जानते हैं हमारे मदद करें।

इस मामले को लेकर भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा की एक महीने पहले  पूर्व विधायक विवेक धाकड़ ने पंखे पर लटक कर आत्महत्या की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी अभी भी जांच जारी है। 

पुलिस ने बताया कि रविवार को उनके घर पर आपस में कहासुनी हो गई थी। हम मौके पर पहुंचे और उनको समझा दिया था। अभी तक हमारे पास कोई रिपोर्ट नहीं आई है अगर रिपोर्ट आएगी तो हम रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। 

पुलिस ने बताया वायरल वीडियो कि हम जांच कर रहे हैं। जहां पोती अपने दादा पर आरोप लगा रही है ।  हम जांच कर नियमानुसार कारवाई करेंगे।

Published : 
  • 7 May 2024, 10:02 AM IST

Related News

No related posts found.