Crime in Rajasthan: जयपुर में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया पर्दाफाश, आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार

राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने युवक की निर्ममता से हुई हत्या की गुत्थी 24 घंटे के भीतर ही सुलझा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 May 2024, 1:46 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के इशारे पर उसके पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारे प्रेमी ने दर्दनाक मौत देने से पहले प्रेमिका के पति का चाकू से गला काटा और फिर गुप्तांग भी काटकर फेंक दिया। पति की हत्या की पूरी साजिश पत्नी ने रची और पिछले 9 महीने से इसकी प्लानिंग कर रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हालांकि इससे पहले भी आरोपी पत्नी अपने पति को मरवाने की साजिश कर चुकी थी लेकिन तब किसी कारण प्लानिंग धरी रह गई। अब पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि बीती 27 मई को देर रात्रि को लोहा मंडी कांटे के पास एक खाली प्लॉट में एक व्यक्ति की लहूलुहान हालात में डेड बॉडी मिली, जिसकी गला काटकर निर्मम हत्या की गई थी और मृतक का गुप्तांग भी कटा हुआ मिला। मामला ब्लाईंड मर्डर का होने की वजह से एक टीम का गठन कर घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन कर एफएसएल टीम की मदद से मृतक की लाश के आस पास साक्ष्य जुटाए गए।

मृतक की पहचान कजोड़ सिंह के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। हत्या की सुई मृतक की पत्नी रामा देवी पर जाकर अटकी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रमा देवी और उसके प्रेमी कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मृतक की पत्नी आरोपी रामा कंवर और आरोपी कन्हैयालाल के बीच साल 2021 से से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों की मुलाकात मई 2021 में घरौंदा कॉलोनी 29 सेक्टर प्रतापनगर में हुई। जहां कन्हैयालाल निषाद अपनी बहन प्रिया के साथ रह रहा था। शादीशुदा रामा कंवर भी वहीं अपनी बहन भंवर कंवर के यहां आती जाती थी। दोनों में प्रेम प्रसंग प्रगाढ़ हो गए तो शादी करने का इरादा बन गया। लेकिन इससे पहले महिला ने अपने पति कजोड़ सिंह की हत्या करने की प्लानिंग बनाई। 

इसके बाद पुलिस ने पत्नी रामा कंवर से पूछताछ की तो चला कि घटना के दिन मृतक कजोड़ सिंह के फोन से देर शाम 8 बजे किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आया और उसने बताया कि फोन वाले शक्स का एक्सीडेंट हो गया है। तब तमाम पहलुओं से मृतक कजोड सिंह की पत्नी रामा कंवर की भूमिका पुलिस को संदेहस्पद लगी तो पुलिस ने सख्ती बरती। इसके बाद मृतक की पत्नी रामा देवी ने सारे राज उगल दिए।

Published : 
  • 30 May 2024, 1:46 PM IST