Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Himachal: डाक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने दो और मामले किए दर्ज

डाक भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने जाली/फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज/प्रमाणपत्र जमा करके नौकरियां हासिल करने के आरोपों के संबंध में दो और मामले दर्ज किए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Himachal: डाक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने दो और मामले किए दर्ज

शिमला: डाक भर्ती घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने जाली/फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज/प्रमाणपत्र जमा करके नौकरियां हासिल करने के आरोपों के संबंध में दो और मामले दर्ज किए हैं। शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: सीबीआई ने आरवीएनएल के पूर्व प्रमुख सतीश अग्निहोत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला बंद किया 

जाली/फर्जी शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज जमा करके नौकरी हासिल करने के आरोप में हिमाचल के हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में तैनात पूर्व ग्रामीण डाक सेवक/सहायक शाखा पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इससे पहले, सीबीआई ने इस सिलसिले में दो मामले दर्ज किये थे। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने एक साजिश के तहत शैक्षिक योग्यता संबंधी दस्तावेज जाली बनाए/प्राप्त किए और हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक/सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के रूप में चयन के लिए भी उनका इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने कोलकाता में व्यापारी के ठिकानों पर मारा छापा 

बयान में कहा गया है कि भिवानी और हिसार जिलों (हरियाणा) में दोनों आरोपियों के दो स्थानों पर छापा मारने के दौरान अपराध में इस्तेमाल दस्तावेज बरामद किए गए।

Exit mobile version