Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Ballia: हथियारबंद बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर किया चाकू से हमला, गम्भीर

यूपी के बलिया में शनिवार शाम को बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Ballia: हथियारबंद बदमाशों ने ग्राम प्रधान पर किया चाकू से हमला, गम्भीर

बलिया: जनपद के बैरिया थाना क्षेत्र के चिरैचा मोड़ पर  शनिवार  देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने जगदेवा ग्राम पंचायत के प्रधान सतेंद्र यादव उर्फ सतन यादव पर चाकू से जानलेवा हमला कर लहुलुहान कर दिया। आसपास के लोगों ने घायल प्रधान को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से प्रधान की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। घायल प्रधान के भाई बिजेन्द्र यादव ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।  पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना चिरैचा मोड़ व मखदुमपुर मार्ग की है।

जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र गिरि के मठिया (पांडेयपुर) निवासी जगदेवा ग्राम प्रधान सतेंद्र यादव उर्फ सतन यादव शनिवार की शाम अपने रिश्तेदार विद्या यादव निवासी मधुबनी थाना बैरिया के घर से मिलकर उनके लड़के करन यादव के साथ अपने गांव आ रहे थे। जैसे ही वह चिरैचा मोड़ व मखदुमपुर मार्ग पर पहुँचे कि उनके ही गांव के कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से जान से मारने की नियत से हमला कर लहूलुहान कर दिया। 

घायल प्रधान को लोगों ने सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया।

घायल प्रधान के भाई ने बताया कि 21 जुलाई 2024 को प्रधान सतन यादव पर हमला किया गया था, जिसका मुकदमा बैरिया थाने में दर्ज है।

Exit mobile version