Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime: बिहार में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, राजधानी से सामने आई ये खौफनाक वारदात

राजधानी पटना से हत्या का मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Crime: बिहार में लगातार बढ़ रहा क्राइम का ग्राफ, राजधानी से सामने आई ये खौफनाक वारदात

पटनाः बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। रोजाना हत्या के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से प्रकाश में आया है। यहां बेखौफ अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, खगौल थाना क्षेत्र के नयन चक काली मंदिर के समीप अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर भानू पासवान को गोली मार दी। आनन-फानन में पासवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

यह भी पढ़ेंः पटना में शव मिलने से मचा हड़कंप, जानिये पूरी वारदात 

क्या बोले पीड़ित परिजन? 

घटना पर पीड़ित परिजनों ने बताया कि गुरुवार देर रात भानू पासवान अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी बदमाशों ने उन्हें गोलियां मार दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो भानू को खून से लथपथ देखा। आनन-फानन में एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों का आतंक, फाइनेंस कर्मी को उतारा मौत के घाट

गोपालगंज में महिला का शव मिलने से हड़कंप

गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र में महिला का सिर कटा हुआ शव मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतका की अबतक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (SIT) गठित की है।

Exit mobile version