Site icon Hindi Dynamite News

DN तहकीकात: सांसद के गोद लिये गांव में कोरोना का तांडव, दर्जन भर मौत के बाद हाहाकार, मरघट सा छाया सन्नाटा

सांसद पंकज चौधरी ने सदर तहसील के बड़हरा मीर गांव को पीएम नरेन्द्र मोदी के आदर्श गांव योजना के तहत गोद ले रखा है। इस गांव की जब डाइनामाइट न्यूज़ ने पड़ताल की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां ग्रामीणों ने दी। पूरी खबर:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
DN तहकीकात: सांसद के गोद लिये गांव में कोरोना का तांडव, दर्जन भर मौत के बाद हाहाकार, मरघट सा छाया सन्नाटा

महराजगंज: मिठौरा ब्लॉक का बड़हरा मीर गांव सांसद पंकज चौधरी का गोद लिया हुआ है। गाँव में इस समय कोरोना अपने उफान में है। गांव में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। एक दर्जन से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं। ग्रामीण दहशत में हैं लोगों की आपबीती सुन कलेजा मुँह को आ रहा है लेकिन गांव वालों की सुध लेने वाला कोई नहीं।  

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब गांव पहुंची तो यहां के मंजर हैरान करने वाले दिखे। स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ-सफाई, छिड़काव हर चीज का अभाव यहां दिखा। डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर गांव वालों ने अपनी पीड़ा बयां की। लोग सवाल पूछ रहे थे कि जब इस गांव का ये हाल है तो फिर अन्य जगहों का क्या हाल होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है। 

बड़हरा मीर गाँव मे चारों ओर मरघट सा सन्नाटा परसा है। यहां की भारी खामोशी अपने आप में गवाही दे रही कि क्या हालात है इस गांव के। बड़हरा मीर गाँव मे 2 टोले है एक भरवलिया और दूसरा बिचला टोला। इस गांव की जनसंख्या लगभग 3 हजार है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के कैमरे पर ग्राम प्रधान दुर्गावति देवी के प्रतिनिधि चंद्रमणि ने खुद कबूल किया कि बीते 15 दिनों में दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बारे में कई जगह बात की लेकिन किसी ने कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी। इस संबंध में गाँव के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अभी तक गाँव मे दवा का छिड़काव हुआ है बाकी कोई सुविधा स्वास्थ्य विभाग या और कहीं से नही मिली है।

Exit mobile version