नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के कार्यकाल में किसानों के हितों की बात केवल विग्यापनों और बिलबोर्ड तक ही सीमित है। प्रियंका ने सहारनपुर में किसान और उसके बेटे की आत्महत्या की मीडिया रिपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना करते हुए किसानों की दुर्दशा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खिंचायी भी की। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि किसान और उसके बेटे ने बिजली विभाग और पुलिस के कथित उत्पीड़न की वजह से आत्महत्या कर ली।
उत्तर प्रदेश भाजपा ने किसान हित की बात केवल विज्ञापन और बिलबोर्ड तक सीमित कर रखी है।
किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा। बिजली ढंग से आती नहीं मगर उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए। कर्जमाफी के नाम पर छला गया। और उनका अपमान भी किया जा रहा है।https://t.co/RBARVj9vfC
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 25, 2019
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की प्रभारी वाड्रा ने हिंदी में ट्वीट किया उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में किसान हित की बात केवल विग्यापन और बिलबोर्ड तक सीमित है। किसानों को उनके पैसे का भुगतान नहीं हो रहा। बिजली ढंग से आती नहीं लेकिन उनके बिजली के बिल बढ़ा दिए गए। कर्जमाफी के नाम पर छला गया और उनका अपमान भी किया जा रहा है। (वार्ता)

