दिल्ली में सभी वार्ड में ‘पिंक पार्क’ की परिकल्पना: इकबाल

दिल्ली के उप महापौर ए. मोहम्मद इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी वार्ड में केवल महिलाओं के प्रवेश वाले ‘गुलाबी पार्क’ स्थापित करने के लिए स्थानों की पहचान करने पर काम शुरू हो गया है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 May 2023, 4:35 PM IST

नयी दिल्ली: दिल्ली के उप महापौर ए. मोहम्मद इकबाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के सभी वार्ड में केवल महिलाओं के प्रवेश वाले 'गुलाबी पार्क' स्थापित करने के लिए स्थानों की पहचान करने पर काम शुरू हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इकबाल ने कहा कि इस विचार का उद्देश्य शहर में महिलाओं को कई सुविधाएं प्रदान करने के अलावा ‘‘अधिक सुविधाजनक जगह’’ प्रदान करना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक बैठक में, मैंने पुरानी दिल्ली में अपने वार्ड (चांदनी महल) में एक 'गुलाबी पार्क' का उदाहरण दिया और सुझाव दिया कि इस तरह के पार्क सभी वार्ड में स्थापित किए जा सकते हैं।’’

इकबाल ने कहा कि बाद में नगर निगम के बागवानी विभाग की एक बैठक में उन्होंने प्रस्ताव दिया कि प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक ऐसा उद्यान होना चाहिए।

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकार क्षेत्र में 250 वार्ड हैं।

आप पार्षद इकबाल ने कहा कि प्रायोगिक परियोजना के तौर पर माता सुंदरी रोड पर एक 'गुलाबी पार्क' बनाया गया है और पार्क में आने वाली महिलाओं के साथ 10 साल तक के बच्चे भी जा सकते हैं। यही मॉडल अन्य वार्ड में भी अपनाया जाएगा।

इन 'गुलाबी पार्क' में शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, जिम की सुविधा और दीवारों पर भित्तिचित्र होंगे ताकि महिलाओं को एक सुविधाजनक जगह मिल सके।

 

Published : 
  • 12 May 2023, 4:35 PM IST

No related posts found.