Cocaine Siezed: BSF और राजस्थान पुलिस को बड़ी कामयाबी, 35 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की

सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में पांच किलोग्राम हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपये है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2024, 9:45 AM IST

जयपुर: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों और राजस्थान पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में राजस्थान के अनूपगढ़ जिले में पांच किलोग्राम हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए हैं। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 35 करोड़ रुपये है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक स्थानीय किसान द्वारा दी गई जानकारी के बाद ये पैकेट अनूपगढ़ जिले के रायसिंहनगर के एक गांव से बरामद किए गए। हेरोइन भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक मिली है।

यह भी पढ़ें: बैरवा का कांग्रेस पर बड़ा हमला, जाट आरक्षण आंदोलन को लेकर ये बोले उपमुख्यमंत्री

अनूपगढ़ के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘एक तलाशी अभियान के दौरान पांच किलोग्राम हेरोइन वाले दो पैकेट बरामद किए गए हैं। यह ड्रोन तस्करी का मामला है।’’

यह भी पढ़ें: भारत का रूसी तेल आयात 12 महीने के निचले स्तर पर

उन्होंने बताया कि यह राजस्थान पुलिस और बीएसएफ जवानों का संयुक्त अभियान था।

Published : 
  • 6 February 2024, 9:45 AM IST