नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट, सीमैट और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट, जीपीएटी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
जीपैट 2021 और सीमैट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 दिसंबर से शुरू हो गया है। परीक्षा 22 और 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2021 है।
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की लिंक cmat.nta.nic.in और gpat.nta.nic.in पर जाकर सारी डिटेल चेक कर सकते हैं। परीक्षा के पैटर्न में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी। ज्यादा जानकारी के लिए छात्र एनटीए की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

