लखनऊ: भारत की महान विरासत में से एक योगाभ्यास आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोग इसे अपने जीवन में अपना रहे हैं। इसी कड़ी में आज 5 वें विश्व योग दिवस के अवसर पर राजभवन में योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि योग को जीवन में अपनाकर व्यक्ति निरोग रह सकता है साथ ही योग आध्यात्मिक उन्नति के द्वारा ईश्वर तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम भी है।
इस मौके पर योग करने पंहुचे लोगो में महिलायें, बच्चे, बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हुए। बता दें की योगाभ्यास कार्यक्रम सुबह 7 बजे शुरू होकर 8 बजे तक चला और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर सीएम, राज्यपाल राम नाईक और डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत डीजीपी ओपी सिंह, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय भी मौजूद।