लखनऊ: विश्व योग दिवस पर राजभवन में जुटें दिग्गजों ने किया योग,सीएम बोले-ईश्वर तक पहुंचने का माध्यम है योग

आज 5 वें योग दिवस पर राजभवन में सैकड़ो की तादाद में लोगों ने योगाभ्यास किया। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक,सीएम योगी, डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, डीजीपी ओपी सिंह, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी समेत दूसरे अफसरों ने भी योग किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2019, 11:19 AM IST

लखनऊ: भारत की महान विरासत में से एक योगाभ्यास आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। लोग इसे अपने जीवन में अपना रहे हैं। इसी कड़ी में आज 5 वें विश्व योग दिवस के अवसर पर राजभवन में योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि योग को जीवन में अपनाकर व्यक्ति निरोग रह सकता है साथ ही योग आध्यात्मिक उन्नति के द्वारा ईश्वर तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम भी है।

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के बहाने महराजगंज को उजाड़ने का होगा भारी विरोध: सुशील टिबड़ेवाल

योगा करते सीएम योगी

इस मौके पर योग करने पंहुचे लोगो में महिलायें, बच्चे, बुजुर्ग व्यक्ति भी शामिल हुए। बता दें की योगाभ्यास कार्यक्रम सुबह 7 बजे शुरू होकर 8 बजे तक चला और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस मौके पर सीएम, राज्यपाल राम नाईक और डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा समेत डीजीपी ओपी सिंह, मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय भी मौजूद।

Published : 
  • 21 June 2019, 11:19 AM IST

No related posts found.