लखनऊ: राजभवन में सीएम योगी ने राज्यपाल व गृह मंत्री संग किया योग

चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे।

Updated : 21 June 2018, 10:50 AM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी के राजभवन में चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजिन किया गया। इस योग दिवस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योग किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल राम नाईक भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी ने कहा, योग दुनिया को जोड़ने वाली सबसे बड़ी ताकत

योग करते सीएम योगी

इस अवसर पर सीएम योगी ने सभी प्रदेश वासियों को योग दिवस की बधाई दी और इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर दिन आधे घंटे योग करे जिससे आप कई तरह की गंभीर बीमारी से बच सकते हैं और स्वस्थ जीवन पा सकते हैं। 

इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि योग आज इन्टरनेशनल फेस्टिवल के रूप में मनाया जा रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह संभव हो पाया है। पहले लोग कहते थे योग किसी धर्म से जुड़ा हुआ है 46 इस्लामिक देशों ने भी योग को अपनाया है। 

Published : 
  • 21 June 2018, 10:50 AM IST

Related News

No related posts found.