Uttar Pradesh: पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर हुई झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

यूपी में पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई है। जिसमें पुलिसकर्मी सहीत कई लोग घायल भी हुए हैं। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 October 2019, 1:08 PM IST

लखनऊः ट्रैफिक नियमों को लेकर अक्सर पुलिस और जनता के बीच झड़प की खबरें सामने आती रही हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के लखनऊ में भी देखने को मिला है। जहां पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई है। 

यह भी पढ़ें: मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम की युवक ने सरेआम उड़ाई धज्जियां, पुलिस को दी वर्दी उतरवाने की धमकी

नगराम में ट्रिपल सवारी को रोकने के मामले को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई है। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस ने लाठीचार्ज की। इस लाठीचार्ज में पुलिस कर्मियों समेत आधा दर्जन ग्रामीणों को चोट लगी है। 

ग्रामीण और पुलिस

यह भी पढ़ें: चिन्मयानन्द मामले मे आज आया एक नया मोड़

जानकारी के मुताबिक ट्रिपल सवारी को रोकने पर ग्रामीणों में गुस्सा था। बाइक से भगाते वक़्त एक युवक भी बाइक से गिर गया था। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाकर हंगामा काटा। 

Published : 
  • 10 October 2019, 1:08 PM IST