सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर की खुदकुशी

गाजियाबाद स्थित श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन पर रविवार तड़के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2023, 10:44 AM IST

गाजियाबाद: स्थित श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन पर रविवार तड़के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

साहिबाबाद के पुलिस उपायुक्त भास्कर वर्मा ने यहां बताया कि श्याम पार्क मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआईएसएफ के सहायक उप निरीक्षक हरिद्वार निवासी विनोद कुमार (55) ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस के साथ मेट्रो स्टेशन पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया ।

वर्मा ने बताया कि घटना के वीडियो फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है कि कुमार ने खुदकुशी की है।

उन्होंने कहा कि कुमार के परिवार के सदस्यों ने कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया, इसलिए उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Published : 
  • 24 April 2023, 10:44 AM IST