Site icon Hindi Dynamite News

जापान से बातचीत में अमेरिका को लेकर बोला चीन- खलनायक की मदद ना करें, जानिये पूरा मामला

चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने रविवार को अपने जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी से आग्रह किया कि वह बीजिंग के खिलाफ अमेरिका द्वारा प्रौद्योगिकी के संबंध में लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन करके किसी ‘‘खलनायक’’ की मदद ना करें। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जापान से बातचीत में अमेरिका को लेकर बोला चीन- खलनायक की मदद ना करें, जानिये पूरा मामला

बीजिंग: चीन के विदेश मंत्री छिन कांग ने रविवार को अपने जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी से आग्रह किया कि वह बीजिंग के खिलाफ अमेरिका द्वारा प्रौद्योगिकी के संबंध में लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन करके किसी ‘‘खलनायक’’ की मदद ना करें।

हिंद-प्रशांत को लेकर अमेरिकी रणनीति का समर्थन करने के लिए जापान के खिलाफ चीन की आलोचना के बीच दोनों नेताओं ने यह दुर्लभ वार्ता की। कांग ने हयाशी से कहा, ‘‘अमेरिका ने जापान के सेमीकंडक्टर उद्योग को दबाने के लिए धौंस देने वाली रणनीति का इस्तेमाल किया और अब वह चीन के खिलाफ अपने पुराने हथकंडे दोहरा रहा है।’’

हांगकांग के अखबार ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ के मुताबिक कांग ने कहा, ‘‘जापान ने वह दर्द सहा है, और उसे किसी खलनायक की बुराई फैलाने में मदद नहीं करनी चाहिए। प्रतिबंध चीन के आत्मनिर्भर बनने के दृढ़ संकल्प को और प्रोत्साहित करेगा।’’

दोनों मंत्रियों के बीच वार्ता ऐसे वक्त हुई है जब अमेरिका द्वारा जोर दिए जाने के बाद जापान ने कहा है कि वह जुलाई से सेमीकंडक्टर उपकरण निर्यात को प्रतिबंधित कर देगा।

हिंद-प्रशांत रणनीति के लिए जापान के समर्थन का परोक्ष रूप से संदर्भ देते हुए कांग ने कहा कि दोनों देशों को अवरोधों को दूर करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि संघर्ष से निपटने के लिए ‘‘गुटबाजी’’ और प्रतिबंध बहुत मददगार नहीं हैं।

चीन ने अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह ‘क्वाड’ का विरोध करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य उसके उभार को रोकना है। कांग ने कहा, ‘‘शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और मैत्रीपूर्ण सहयोग चीन-जापान संबंधों के लिए एकमात्र सही विकल्प हैं।’’

वर्ष 2019 के बाद से जापानी विदेश मंत्री की चीन की यह पहली यात्रा है। चीन और जापान के बीच पूर्वी चीन सागर के द्वीपों को लेकर विवाद है। इन द्वीपों पर जापान का नियंत्रण है लेकिन चीन भी इस पर अपना दावा जताता है।

Exit mobile version