Site icon Hindi Dynamite News

अब बच्चों को दिया जायेगा नॉलेज क्रेडिट – डेबिट कार्ड

अब यूपी बोर्ड के बच्चों को क्रेडिट, डेबिट कार्ड और बैंक से जुड़ी कई जानकारियां दी जायेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अब बच्चों को दिया जायेगा नॉलेज क्रेडिट – डेबिट कार्ड

अलीगढ़: जीएसटी लागू होने के बाद अब बच्चे भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ साथ बैंक से जुड़ी ऐसी कई जानकारियों को प्राप्त कर सकेंगे जिससे  बच्चे इस उम्र में अनजान रहते थे।

खबरों की माने तो अब यूपी बोर्ड के नवीं क्लास के बच्चों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना सिखाया जायेगा। इसके लिए यूपी सरकार ने नौवीं कक्षा के सोशल साइंस के पाठ्यक्रम में 'अर्थव्यवस्था के संकेतक' नाम का नया अध्याय शामिल किया है। इस चेप्टर में बैंक से जुड़ी कई तरह की जानकारियां दी जाएंगी। इतना ही नहीं बच्चों को बैंक से जारी विभिन्न चेक के प्रकार भी बताए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: GST देगा नौकरियों की सौगात, 1 लाख लोगों की खुलेगी किस्मत

यह भी पढ़ें:इस ऑनलाइन जॉब्स से घर बैठे कमाएं लाखों रूपये..

यूपी बोर्ड के परियोजना अधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय का कहना है कि वैसे अभी इस प्रकार केा केवल निर्णय लिया गया है लेकिन नए सिलेब्स में यह अध्याय नहीं जुड़ा है। अगर यह नया अध्याय जुड़ता है तो किताबें बदलेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बोर्ड की तरफ से यह आदेश आता है तो जल्द से जल्द इसका पालन किया जायेगा।

Exit mobile version