Site icon Hindi Dynamite News

भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जौनपुर में बवाल, इलाके में पुलिसबल तैनात

जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मौके पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जौनपुर में बवाल, इलाके में पुलिसबल तैनात

जौनपुर: जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के डोभी गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मौके पर झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। वही एक पक्ष के द्वारा घर पर पथराव व हाथो में लाठी डंडा लेकर किस तरह से लोग पथराव कर रहे हैं आप तस्वीरों में देख सकते हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पथराव में 4 लोग घायल हो गए है। चारों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुँच कर 4 लोगों को हिरासत में लेते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया हैं। वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को एक सूचना मिली कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर लोग झंडा लगा रहे थे। उसी में एक पक्ष के द्वारा झंडा लगाने का विरोध किया गया और दूसरे पक्ष ने हाथ में लाठी डंडा के साथ पथराव शुरू कर दिया। 

इस घटना में कुल 4 लोगों को चोटे आई है। जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है। जिन लोगों ने मारपीट की थी उन 4 लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं

Exit mobile version