Site icon Hindi Dynamite News

CBSE Board 12th Exam 2021: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर PM मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक, जानिये जरूरी अपडेट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा आज 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम घोषणा की जानी थी लेकिन शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की अचानक तबियत बिगड़ने से वह एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा को लेकर क्या और कैसा ऐलान होगा, यह बड़ा सवाल है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBSE Board 12th Exam 2021: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर PM मोदी की अध्यक्षता में बड़ी बैठक, जानिये जरूरी अपडेट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा आज 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम घोषणा की जानी थी। इसके अलावा आईसीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर भी घोषणा की जानी थी। लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की आज अचानक तबियत बिगड़ने गई है, जिसके बाद वह इलाज के लिये दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर क्या, कब और कैसे ऐलान होगा, यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। सरकार बोर्ड परीक्षा को लेकर अपनी तरफ से कुछ घोषणा करेगी या इसे टालेगी, इस पर असमंजस बना हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज के मिली जानकारी के अनुसार अब 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सरकार द्वारा आज शाम तक एक बड़ी बैठक की जायेगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी इस बैठक में परीक्षा संबंधी हर विकल्प पर चर्चा करेंगे, ताकि कोई उचित निर्णय लिया जा सके। 

प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक में परीक्षाएं आयोजित करने के विकल्‍प और परीक्षाएं रद्द करने के विकल्‍प दोनों पर ही अधिकारियों के साथ विचार करेंगे।  CBSE बोर्ड ने पिछले सप्‍ताह हुई केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में परीक्षा आयोजित करने के दो विकल्‍प सुझाए थे। पहला विकल्‍प था सभी विषयों की परीक्षा घटे हुए एग्‍जाम पैटर्न पर आयोजित करना, और दूसरा विकल्‍प था केवल महत्‍वपूर्ण विषयों की परीक्षा आयोजित करना। अब परीक्षा को लेकर पीएम मोदी की यह बैठक काफी अहम है, जिसमें कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है। सरकार इस बैठक में लिये निर्णय से बाद में कोर्ट को भी अवगत करा सकती है।

बता दें कि सीबीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कल (31 मई) को सुप्रीम कोर्ट से परीक्षाओं पर निर्णय लेने के लिए 2 दिनों का समय मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मंत्रालय को गुरुवार 03 जून तक अपना अंतिम निर्णय देने को कहा है।

बोर्ड़ परीक्षा पर निर्णय या घोषणा से पहले शिक्षामंत्री रमेश पोखरिया की आज सुबह तबीयत बिगड़ गई और वे इलाज के एम्स में भर्ती हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस फिर पैदा हो गया है। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में अभी तक को कोई सूचना भी जारी नहीं की गई है। 

अब माना जा रहा है कि शिक्षा मंत्री की तबियत खराब होने के कारण बोर्ड परीक्षा के फैसले में देरी हो सकती है। क्‍या निर्णय समय पर ही होगा या इसमें देरी हो सकती है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। अब पीएम मोदी की बैठक पर सभी की जनरें टिक गई हैं।

बता दें कि शिक्षा मंत्री निशंक आज ही दिल्ली एम्स में इलाज के लिये भर्ती हुए हैं। इससे पहले वह कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। 21 अप्रैल को खुद एक ट्वीट करके उन्होंने यहा जानकारी दी थी कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरे संपर्क में आए लोग टेस्ट करवाएं। उन्होंने यह भी कहा था कि मंत्रालय का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों (Post COVID Complications) के चलते ही शिक्षामंत्री निशंक की तबीयत बिगड़ी है। एम्स में अब उनका इलाज शुरू हो गया है।

Exit mobile version