Site icon Hindi Dynamite News

कैबिनेट मंत्री Rakesh Sachan ने फतेहपुर में घरौनी प्रमाण पत्र बांटे, सपा पर साधा निशाना

संपत्ति कार्ड वितरण और लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के दौरान राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कैबिनेट मंत्री Rakesh Sachan ने फतेहपुर में घरौनी प्रमाण पत्र बांटे, सपा पर साधा निशाना

फतेहपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वामित्व योजना के अंतर्गत संपत्ति कार्ड वितरण और लाभार्थियों से संवाद का वर्चुअल प्रसारण फतेहपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में फतेहपुर जिले के 305 ग्राम सभाओं के 35,000 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत आवासीय अधिकार अभिलेख (घरौनी) वितरित किए गए। इनमें से 210 लाभार्थियों को घरौनी प्रमाण पत्र मंत्री राकेश सचान और अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से सौंपे।  

कैबिनेट मंत्री ने सपा पर किया हमला  

कार्यक्रम के दौरान राकेश सचान ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि सपा का गठबंधन बिखर चुका है और अलग-अलग लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अगले चुनावों में मैनपुरी, सीसामऊ और मिल्कीपुर जैसी सीटों पर भी बड़े बहुमत से जीत दर्ज करेगी। सचान ने जोर देकर कहा कि यूपी में बीजेपी की पकड़ और मजबूत हो रही है।  

लाभार्थियों को मिला घर का अधिकार

मंत्री ने स्वामित्व योजना को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के अधिकार प्रदान करने और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।  

बता दें कि कार्यक्रम में जिले के अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी भी मौजूद रहे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 

Exit mobile version