Site icon Hindi Dynamite News

Bureaucrats: राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 13 IPS अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bureaucrats: राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 13 IPS अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

जयपुर: राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 13 अधिकारियों के तबादले किए, जिसमें राजीव कुमार शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) राजीव कुमार का तबादला एसीबी के महानिदेशक पद पर किया गया है। आईपीएस अनिल कुमार टांक महानिरीक्षक (कानून-व्‍यवस्‍था) होंगे जो अब तक उप महानिरीक्षक (भर्ती और पद्दोन्नति बोर्ड) पद पर थे।

यह भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 75 अधिकारियों का तबादला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आईपीएस गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक (मुख्यमंत्री सुरक्षा) पद पर, अंशुमन भोभिया को महानिरीक्षक (आतंकवाद निरोधक दस्ता-एटीएस) पद पर लगया गया है।

महानिरीक्षक (आरएसी) राजेंद्र सिंह अब जोधपुर के पुलिस आयुक्त होंगे जबकि इस पद पर कार्यरत रविदत्त गौड़ को महानिरीक्षक (कोटा रेंज) नियुक्त किया गया है। आईपीएस राहुल प्रकाश को महानिरीक्षक (भरतपुर रेंज) तथा व‍िकास कुमार को महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) लगाया गया है।

Rajasthan Bureaucracy: राजस्थान में आईपीएस अफसरों के तबादले, देखिए सूची 

सरकार ने शुक्रवार रात को ही नौ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।

Exit mobile version