धुले जिले में अवैध रूप से बने टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर,विधायक ने बीच रोड कराया था निर्माण

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के धुले में नगर निकाय ने एक यातायात चौराहे पर निर्मित 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के स्मारक को ‘‘अवैध’’ बताते हुए ध्वस्त कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर
टीपू सुल्तान के स्मारक पर चला बुलडोजर


मुंबई: महाराष्ट्र के धुले में नगर निकाय ने एक यातायात चौराहे पर निर्मित 18वीं सदी के मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के स्मारक को ‘‘अवैध’’ बताते हुए ध्वस्त कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ऑल इंडिया इत्तेहादुल मजलीस-ए-मुस्लिमीन के विधायक फारूक शाह अनवर ने मुंबई से करीब 322 किलोमीटर दूर धुले में वदजई रोड के चौराहे पर इस स्मारक का कथित तौर पर निर्माण कराया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘नगर निकाय ने पुलिस बंदोबस्त में शुक्रवार को इस स्मारक को ढहा दिया। विधायक से इसे खुद ध्वस्त करने के लिए कहा गया था। हालांकि, जिला अधिकारी और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों के बीच हुई बैठक के बाद स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया।’’

अधिकारी ने दावा किया कि इलाके में स्थिति शांतिपूर्ण है और किसी भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

सोशल मीडिया पर प्रसारित आपत्तिजनक संदेशों और स्टेटस में टीपू सुल्तान तथा औरंगजेब के चित्रों के इस्तेमाल को लेकर महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है।










संबंधित समाचार